जिलाधिकारी ने एल 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर का किया निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।19,2020
रिपोटर, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी
जिलाधिकारी ने एल 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर का किया निरीक्षण
कौशांबी। जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को एल 1के रूप में बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर का निरीक्षण किया निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में की गई व्यवस्थाओं का नियंत्रण क्रियाशील बनाए रखने के निर्देश दिया है ।
उन्होंने कोरोना से संक्रमित भर्ती मरीजों के लिए खाना पानी दवाएं तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाए रखने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा है कि भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए ।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर कराते रहने का निर्देश दिया है जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों की निरंतर अनुच्छेद एक बार होती रहे तथा समय-समय पर किए जा रहे उपचार का अनुश्रवण भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया जाता रहे ।
उन्होंने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सावधानियां बरततें हुए अपने को भी सुरक्षित करने के लिए कहा है इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चतुर्वेदी प्रकाशमणि अरुण पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments