जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दिये गये जरूरत मन्दोें को निःशुल्क वितरण हेतु मास्क
prakash prabhaw news
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दिये गये जरूरत मन्दोें को निःशुल्क वितरण हेतु मास्क
उन्नाव 18 मई 2020
जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक इकाई कोशल विकास मिशन ने बताया कि कोरोना वायरस(कोविड-19) नामक महामारी से बचने के विभिन्न सामाजिक संस्थायें अपनी-अपनी तरह से मदद कर रहीं हैं। जिस क्रम में आज दिनांक-18 मई, 2020 को जनपद उन्नाव मे विजय कान्त वर्मा प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन उन्नाव की उपस्थिति में निजी प्रशिक्षण प्रदाता साइबर अकेडमी उन्नाव द्वारा अपने पूर्व प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों से निर्मित लगभग 5000 त्रिस्तरीय मास्क मुख्यविकास अधिकारी के संयोजन से जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को असहाय व निर्धन लोगों को वितरण के उद्देश्य से निःशुल्क दिये गये हैं।
इस अवसर पर पवन कुमार व शशि कांत सिंह एम0आई0एस0 प्रबंधक, आशीष कुमार साहू,, अंकित सिंह, नवीन वर्मा, सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे।
Comments