जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मंझनपुर पीएचसी का किया निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । मई 20, 2020
दिनेश कुमार , जिला संवादाता
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मंझनपुर पीएचसी का किया निरीक्षण
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सक्रिय है। इस वैश्विक महामारी की चपेट मे जनपद के 33 लोगो के आने के बाद भी बिना रूके बिना डरे जनपदवासियों को सुरक्षित करने के लिए दौड़ रहे है|बुधवार को जनपद के क्वारंटीन सेन्टर ककोढा और सिराथू का निरीक्षण किया | पीएचसी मंझनपुर का भी निरीक्षण किया जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज एडमिट है। और उनका इलाज हो रहा है |जनपद मे गैर प्रांत से आने वालो से प्रशासनिक बार-बार अपील कर रहा है कि यदि खांसी जुखाम बुखार हो तो तत्काल अपनी जांच पीएचसी में करा ले। बाहर से आने वालो की वैसे भी थर्मल स्क्रीनिंग कराना व क्वारंटीन रहना आवश्यक है। अपने को सुरक्षित रखे और समाज को भी सुरक्षित रखने मे सहयोग करे।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments