जाली टेंडर दिखाकर हरियाणा की कंपनी को ठगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे।

Prakash prabhaw news
लखनऊ।
रिपोर्टर-बबलू
जाली टेंडर दिखाकर हरियाणा की कंपनी को ठगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे।
जाली टेंडर दिखाकर हरियाणा की कंपनी से ठगे करोड़ों रुपए हड़पने वाला आरोपी अभियुक्त सुरेश कुमार वर्मा गिरफ्तार । पेयजल , स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय से टेंडर मिलने का दिया था झांसा। घनश्याम वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा,सुरेश कुमार वर्मा पुत्र आरके वर्मा,कलावती वर्मा पत्नी सुरेश कुमार वर्मा ने ठगे करोड़ो रूपये। ठगों के गिरोह के मुखिया सुरेश कुमार वर्मा को किया गया गिरफ्तार। हरियाणा के सन्दीप सिंधू से ठगे थे मेसर्स आरएस एससोसिटस एंड संस ने करोड़ो रुपए।
Comments