जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह जी का आगमन 01 दिसंबर को
प्रतापगढ
30.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह जी का आगमन 01 दिसम्बर को
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, लघं सिंचाई नमामि गंगा एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डा0 महेन्द्र सिंह जी दिनांक 01 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे ग्राम करमाही आयेगें। दोपहर 12 बजे मंत्री जी वीरमऊ विष्णुदत्त (ग्राम करमाही पो0 ईशनपुर) में जल जीवन मिशन द्वारा निर्मित ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का लोकार्पण करेगे। दोपहर 12.30 बजे मंत्री जी रखहा माइनर की सी0सी0 लाइनिंग की परियोजना का शिलान्यास करेगें। अपरान्ह 1.13 बजे मंत्री जी बाबा बेलखरनाथ धाम में पक्के स्नानघाट के निर्माण की परियोजना का शिलन्यास करेगें। अपरान्ह 1.45 बजे मंत्री जी बाबा बेलखरनाथ धाम विकास खण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। अपरान्ह 3.20 बजे मंत्री जी सिंचाई कालोनी प्रतापगढ़ में स्थित डाक बंगले के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेगें। अपरान्ह 4 बजे मंत्री जी लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगें।

Comments