जल निगम पर भी सरकारी मार

जल निगम पर भी सरकारी मार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज


रिपोर्ट - धीरज शर्मा


जल निगम पर भी सरकारी मार


प्रयागराज। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने जल निगम की दुर्दशा पर चिन्ता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा। कुंवर रेवती रमण सिंह जी का कहना है कि सात-आठ महीने से अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। जल निगम के पास अनुरक्षण एवं डीजल के लिए भी पैसा नहीं है जिस वजह से रिबोर सहित सभी मरम्मत और नये निर्माण कार्य बन्द हैं, इससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सांसद जी ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि तत्काल जल निगम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को वेतन निर्गत किया जाय और अनुरक्षण के लिए पैसा रिलीज हो ताकि आम जनमानस को स्वच्छ जल मिल सके।उनका यह भी कहना है कि विधुत बिल मे अत्यधिक बढ़ोत्तरी होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई ना के बराबर हो रही है। लो वोल्टेज की वजह से आये दिन ट्रांसफर जलने और बदलने मे देरी से समस्या और गम्भीर हैं जिससें लोगों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका स्थायी हल निकलना चाहिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *