जिला मुख्यालय के सफाई कर्मियों को नहीं है किसी का डर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 30 मई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी/कौशाम्बी
जिला मुख्यालय के सफाई कर्मियों को नहीं है किसी का डर
कौशम्बी/ जिला चिकित्सालय
मंझनपुर में कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए भी जिला अस्पताल में इतनी गंदगी की हुई है किसी का पानी पीने के लिए ना तो कहीं सफाई का ध्यान रखा गया है और ना ही कहीं बेसिन साफ हैं हर जगह पूरी नाली जाम है वही हाल वहां के शौचालयों का है।
Comments