जिले में तेजी से हो रहा संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा

prakash prabhaw news
जिले में तेजी से हो रहा संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा
फतेहपर।
बीते कुछ दिनों से जनपद में कोरोना महामारी संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। जिससे जिले वाशियों समेत जिला स्वास्थ्य प्रशासन भयभीत व चिन्ता में डूबा हुआ है।
मंगलवार को जिला न्यायालय के एक कर्मचारी की रिपोर्ट घनात्मक पाई गई। जिसकी घनात्मक रिपोर्ट आते ही पूरे कचहरी व न्यायालय परिसर में अफरा तफरी मच गई।
पीड़ित कर्मचारी के अनुसार उसने बीती तीन जुलाई को बुखार आने पर जिला अस्पताल में कोरोना की जाँच कराई थी।
जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को घनात्मक पाई गई।
न्यायालय कर्मचारी की घनात्मक रिपोर्ट प्राप्त होते ही जिला स्वास्थ्य व प्रशासनिक महकमे समेत पूरे न्यायालय परिसर में हड़कम्प मच गया।
जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने आवाम की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पीड़ित कर्मचारी के आवास परिसर का सेनिटाइजेशन कराते हुए पूरे इलाके को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर पूरे आवास परिसर को सीज करते हुए केवल आवश्यक वस्तु आपूर्तिकर्ता, सफाई कर्मियों के अलावा सभी प्रकार के बाहरी ब्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया।
पीड़ित कर्मचारी को फिलहाल नेवलापुर कोरेण्टाइन सेन्टर में रखा गया है।
वहीं इस सम्बंध में जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात की गई। तो उन्होनें मंगलवार को जिले के अलग अलग गाँवों एवम कस्बों में महामारी संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग दो दर्जन बताई।
Comments