जिले में मुंबई से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

prakash prabhaw news
जिले में मुंबई से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में मुंबई से लौटे युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामला कुंडा क्षेत्र के तिलौरी गांव का युवक काम के सिलसिले में मुंबई गया हुआ था और फिर पूरे देश में लॉक डाउन लग गया जिससे वह वही फंस गया था। पांच दिन पहले मुंबई प्रशासन को बगैर बताए अपने घर भागकर आया गया था।
मुंबई पुलिस ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी कि युवक का 8 मई को कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए सैंपल भेजा गया है। तब स्थानीय पुलिस ने कोरोना संदिग्ध युवक को प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया। शुक्रवार को मुंबई प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को उसकी जांच रिपोर्ट भेजी जिसमे उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना पर एसडीएम, सीओ, सीएचसी प्रभारी डॉ दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन युवक को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड19 प्रयागराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। कुंडा क्षेत्र मे तिलौरी गांव मे कोरोना पॉजिटिव का एक युवक मिलने के साथ ही प्रतापगढ़ जिले में संख्या बढ़कर 15 हो गई है वही एक युवक की मौत भी हुई है।
Comments