जिले में फिर से लागू होगी लाकडाउन की प्रक्रिया

जिले में फिर से लागू होगी लाकडाउन की प्रक्रिया
जिले में फिर से लागू होगी लाकडाउन की प्रक्रिया

पी पी एन न्यूज

 कमलेन्द्र सिंह

खागा / फतेहपर 

जनपद में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के संक्रमण से आवाम को बचाने के लिहाज से जिलाधिकारी संजीव सिंह ने एक बार फिर जिले में चारदिनी  लाकडाउन की घोषणा की है।

जिसकी अवधि दिनांक 9/ 7 / 2020/ से 12/ 7/ 2020 यानि गुरुवार से लेकर इतवार के दिन तक की रहेगी। जिला प्रशासनिक आदेशानुसार इस दौरान सभी प्रकार के ब्यापरिक प्रतिष्ठान पूर्णतयः बन्द रहेंगे। केवल आवश्यक वस्तु  आपूर्ति किराने  की दुकानों को खोलने की अनुमति दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक की होगी। जबकी मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों को पूर्वत ही खोल सकेंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को लाकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराए जाने के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि कोई लाकडाउन का उलंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त विधिक एवम दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
ये आमजनमानस की सुरक्षा का सवाल है। और किसी को भी आम जनमानस की जान जोखिम में डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। भले ही कोई कितना भी बड़ा रसूखवाला क्यों ना हो।

उन्होंने ब्यापारियों समेत सभी जिले वाशियों से इस दौरान अपने अपने घरों के अन्दर सुरक्षित रहने   बहुत ही आवश्यकता पड़ने पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने और अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना टहलने की अपील की।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *