जिले में अवैध खनन का कारोबार चरम पर

जिले में अवैध खनन का कारोबार चरम पर

Prakash Prabhaw News


जिले में अवैध खनन का कारोबार चरम पर

शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह

जिले में अवैध खनन का कारोबार चरम पर है l जिला एवं पुलिस प्रशासन की नाक नीचे यह कारोबार किया जा रहा है और खनन माफिया बेखौफ होकर इस कार्य को कर रहे हैं l कई क्षेत्रों में तो पुलिस की आंखों के सामने से खनन की अवैध ट्रालीया निकलते हुए देखी जा सकती हैं l जन टीवी की टीम द्वारा सूचना दिया सूचना दिए जाने पर खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया है।

शाहजहांपुर में अवैध खनन का व्यापार चरम पर पहुंच गया है l इसमें पुलिस प्रशासन की भागीदारी मालूम पड़ती है, जिस कारण खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है l अभी कुछ दिन पहले पेशे से वकील घनश्याम मिश्रा ने पुलिस विभाग के एक होमगार्ड द्वारा खनन किए जाने की शिकायत प्रशासन से की थी l

इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा l उनके घर पर होमगार्ड और उसके घर वालों ने चढ़ाई कर दी और जमकर फायरिंग भी की l अभी तक इसके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है l खनन माफियाओं के हौसले देखिए कि वे लगातार खुलेआम इस कार्य को करते हुए नजर आ रहे हैं l

शहर के रोजा क्षेत्र में खनन की ट्राली में खुलेआम देखी जा सकती हैं l जन टीवी की टीम द्वारा सूचना दिए जाने के बाद और जन टीवी पर खबर चलने के बाद एक्शन में आए खनन अधिकारी ने खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया जिसको देखकर खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और वह अपनी-अपनी गोटियां बिछाने में शासन प्रशासन के पास लगे हुए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *