जिले में आज फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 105

जिले में आज फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 105

जिले में आज फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 105

पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट,  कमलेन्द्र सिंह

फतेहपुर।

जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है।

वहीं लम्बे अर्से से ग्रीन ज़ोन की सूची में सामिल जनपद में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ। उससे जिला व स्वास्थ्य प्रशासन समेत जिले वासी भी कोरोना संक्रमण को लेकर भय ग्रसित हैं।

जिले में बुधवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से आंकड़ा शतक को पार कर चुका है। जो कि 105 हो गई है।

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को बिन्दकी तहसील के गोहरारी गाँव  निवासी दो ब्यक्ति व खागा तहसील के विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के अंजना गाँव निवासी एक ब्यक्ति जो बीती 12 जून को दिल्ली प्रान्त से लौटे थे।

जिनका सैम्पल संक्रमण परीक्षण के लिये भेजा गया था। जिनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई।

जिससे जिला व स्वास्थ्य प्रशासन समेत आम जनमानस में हड़कम्प मच गया।

वहीं सुरक्षा के लिहाज से उक्त दोनों गाँवों को प्रशासन ने सेनिताइज कराते हुए बैरिकेडिंग करवा सभी सीमाओँ को सील करवा गाँव के अन्दर केवल आवश्यक सामग्री आपूर्ति कर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों के अलावा अन्य किसी प्रकार के बाहरी ब्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया।

वहीं प्रशासनिक आँकड़ों के अनुसार बुधवार तक कुल 3206 सैम्पल भेजे गये थे।

जिनमे 3119 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।

जिनमें बुधवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 03 रही। 

इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 48 रही। 

वहीं अब कोविड एल वन अस्पताल से इलाज करा स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे मरीजों की संख्या 48 रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *