जिले के किसानों के लिए आफत बन सकती हैं टिडिया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उन्नाव 23/5/2020
जिले के किसानों के लिए आफत बन सकती हैं टिडिया
रिपोर्टर शिवम सिंह
जिला प्रशासन ने आज एक प्रेस रिलीज जारी कर जिले के किसानों को सतर्क रहने टीडीओ के हमले से फसलों को बचाने उचित समय में उचित कार्रवाई करने के साथ सतर्कता बरतनी की चेतावनी दी है मौजूदा समय में पाकिस्तान से होकर राजस्थान मध्य प्रदेश के कई जिलों में टीडीओ ने हमला कर दिया है प्रशासन का कहना है उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में भी टीडीओ को देखा गया है जिसके बाद जिले का प्रशासन कृषि विभाग के साथ बैठक कर अधिसूचना जारी की है अगर किसानों को अपनी फसलें बचानी है तो आत्मनिर्भर होकर फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है जिसके लिए आग जलाना पटाखे फोड़ना समय रहते कीटनाशक का प्रयोग करना उन्हें अपनी फसलों पर बैठने ना देना इन उपायों को आजमा कर फसलों को बचाया जा सकता है
Comments