जिला जेल में मनाया गया सद्भावना दिवस

PPN NEWS
फतेहपुर।
जिला जेल में मनाया गया सद्भावना दिवस
शासन की मंसानुसार आवाम के बीच राष्ट्रीय एकीकरण/धार्मिक एवं सामाजिक सद्भाव के भाव पैदा करने के लिये शुक्रवार को जिला कारागार में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जिला कारागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व०,राजीव गांधी के जन्म को सद्द्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसमें उपस्थित सभी जेल प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने वक्तब्य के माध्यम से बारी बारी पूर्व प्रधानमंत्री स्व०राजीव गाँधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए। ब्यक्तिगत स्वार्थ से हटकर आपसी सद्द्भाव व देश प्रेम पर बल दिया।
इस दौरान जेल अधीक्षक मो०अकरम ने जिला जेल प्रशासन के सभी अधिकारियों कर्मचारियों समेत नम्बरदार बन्दियों को राष्ट्रीय एकीकरण/धार्मिक एवं सामाजिक सद्द्भाव समेत राष्ट्र प्रेम की सपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक मो०अकरम समेत जिला जेल के सभी अधिकारी कर्मचारी व बन्दी के अलावा क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत मे जेल अधीक्षक मो०अकरम खान ने सभी आगन्तुकों समेत जेल बन्दियों को स्वल्पाहार का वितरण भी कराया।
जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपना अमूल्य सहयोग देने के लिये सभी आगन्तुकों का आभार ब्यक्त किया।
Comments