जिला चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 24, 2020
रिपोर्ट- मुकेश कुमार
जिला चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
कौशाम्बी। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंझनपुर जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
बताते चलें कि कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंझनपुर जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हालचाल लिए और निर्देश दिया कि चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की खाने-पीने की एवं दवाओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। चिकित्सालय के हर वार्ड में साफ सफाई होनी चाहिए। चिकित्सालय में ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं का निरंतर अनुश्रवण करते रहने का मुख्य चिकित्सक दीपक सेठ को निर्देशित किया। अन्य चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ समय से अस्पताल पहुंचे और मरीजों की देखभाल करें।
ओपीडी में एक समय में अधिक मरीजों की संख्या को देखते हुए वहां पर एक मरीज से दूसरे मरीज के बीच मानक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिए और सभी मरीज अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं रहेगें चिकित्सालय में तैनात सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक ड्रेस पीपीई दास्ताने मास्क का प्रयोग करने का दिए निर्देश चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी, सीएमएस दीपक सेठ सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे
Comments