सुवाइबा राइनी बनी 1 दिन की जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अधिकारी

PPN NEWS
सुवाइबा राइनी बनी 1 दिन की जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अधिकारी
रायबरेली बछरांवा विकास खंड के थुलेंडी निवासी मोहम्मद जफर की बेटी एवं मुस्ताक रायनी की भांजी सुवाइबा राइनी गॉव के ही मदरसा सलाम ओरिटल कालेज की छात्रा है पढ़ने में काफी तेज है उसी के चलते आज सुवाइबा राइनी को एक दिन के लिए जिला अल्पसंख्यक विभाग की अधिकारी बनाया गया समस्त स्टाफ ने एक दिन के लिए बनी जिला अल्पसंख्यक विभाग की अधिकारी सुवाइबा राइनी को शपथ दिलाई गई, शपथ लेते ही सुवाइबा राइनी ने स्कॉलर शिप की फाइल मंगवाई और कन्या धन के बारे में जानकारी ली।
मदरसा सलाम ओरिएंटल कालेज के प्रबंधक अहमद मुजीब बताते है कि सुवाइबा पढ़ाई में काफी अच्छी और तेज है होनहार है आज हमारे मदरसे की छात्रा जिला अल्पसंख्यक विभाग की अधिकारी बनी हमारे स्कूल के सभी टीचरों और छात्र छात्राओं को काफी खुशी है और मैं मुबारक़ देता हूं।
आज हमारी भांजी सुवाइबा राइनी को एक दिन के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का चार्ज मिला बहुत बहुत मुबारक बाद दी।
इस मौके पर मुस्ताक रायनी अहमद मुजीब गोलू रायनी रेहान कुरेशी सहित अन्य लोग ने मुबारक बाद दी।
Comments