जहीरेंले जन्तु के कटाने से युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी
जहीरेंले जन्तु के कटाने से युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम
कौशाम्बी | घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मारुफपुर अम्हा गाँव की है जहाँ गुरुवार सुबह पूर्व प्रधान स्व: नानका पुत्र राकेश 37 को सुबह कोई जहीरेंले जन्तु ने कट लिया अस्पताल ले जाते समय युवक की मृत्यु हो गई। युवक इलेक्ट्रॉनिक काम करके अपने परिवार का पलान पोषण करता था। युवक के चार बच्चे थे जिसमें दो बेटे और दो बेटी है। युवक की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा गया।
रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार कोखराज
Comments