छात्राओं ने निकाली साक्षरता पर जागरूकता रैली
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 February, 2021 17:37
- 530

प्रतापगढ
22.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छात्राओं ने निकाली साक्षरता पर जागरूकता रैली
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर स्थिति सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पीजी कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय इकाई के संयुक्त शिविर में शिविरार्थियों द्वारा साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गयी। छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति के बीच ग्रामीणों को जागरूकता संदेश दिया गया। इसके तहत रैली में साफ सफाई और साक्षरता पर पूरे बंसी ग्रामसभा के लोगों को जागृत किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के तीनों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डॉ अंबिकेश त्रिपाठी, डॉ बीना सिंह एवं डॉ सुरभि सिंह,रविकांत कौशल आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments