स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप का हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जन्मोत्सव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 May, 2022 21:21
- 497

प्रतापगढ
10.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप का हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जन्मोत्सव
प्रतापगढ़। साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जन्म शताब्दी को लेकर विविध आयोजन हुये। क्षेत्र के मेढ़ावां गांव में आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी राणा सूबेदार सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर इतिहास को प्रेरणा दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामलखन सिंह व संचालन संयोजक कुंवर प्रबल प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर रवि शुक्ल, आचार्य राजेश मिश्र, प्रदीप सिंह, सुरेश सिंह आदि रहे। वहीं भगतपुर स्थित परशुराम धाम में भी ब्राम्हण महासभा के संयोजन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने महाराणा प्रताप के योगदान को राष्ट्रीयता की प्रखर ज्योति कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. शशिधर त्रिपाठी व संचालन उदयराज सिंह ने किया। इस मौके पर रामसिंह, दिनेश सिंह, रमेश तिवारी, अजय मिश्र, राकेश तिवारी, प्रभाकर, आकाश, सृजन तिवारी आदि रहे।
Comments