दस मार्च को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का जाना तय--प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 February, 2022 22:29
- 454

प्रतापगढ़
07.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दस मार्च को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का जाना तय--प्रमोद तिवारी
केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच एण्ड को-आर्डिनेशन कमेटी प्रभारी प्रमोद तिवारी ने मौजूदा भाजपा सरकार पर किसान, मजदूर तथा बेरोजगार नौजवान व व्यापारी सभी वर्गो की उपेक्षा को लेकर कड़ा हमला बोला है। सोमवार को नगर स्थित शैल श्याम मे कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के बाद पत्रकार वार्ता मे सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार अपना वायदा तो पूरा नही कर पा रही है बल्कि वह आज रामराज के अपने वायदे की जगह प्रदेश मे यमराज का राज कायम कर दिया है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया की बाजार मे कच्चे तेल की कीमत लगभग बान्नवे डॉलर प्रति बैरल है। इसके बावजूद आसमान छूती मंहगाई के चलते मोदी राज मे पेट्रोल की कीमत लगभग सत्तान्वें रूपये तथा डीजल की कीमत सतासी रूपये प्रति लीटर हो गयी है। उन्होनें कहा कि यह स्थापित निर्णय है कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमत दुनिया मे कच्चे तेल की कीमत के आधार पर तय होगा। बकौल प्रमोद तिवारी इसके विपरीत भाजपा सरकार चन्दपूंजीपतियों की तिजोरी भरने के लिए पेट्रोलियम पदार्थो मे कीमत बढोत्तरी के जरिए जनता की जेब पर डांका डाल रही है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर रसोई गैस की एक हजार रूपये प्रति सिलेण्डर तथा सरसों का तेल दो सौ बीस रूपये प्रति लीटर पार करने पर भी आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा कि खाद्यान्न सामग्री से लेकर आज हर चीज मंहगी हो गयी है केवल लोगों की जान सस्ती है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे एक सौ पचास प्रति डॉलर बैरल तक कच्चा तेल खरीद कर पचास से पचपन रूपये प्रति लीटर मे बेचे जाने का जिक्र करते हुए सरकार से सवाल उठाया कि आज जनता की जेब पर डांका क्यूं डाला जा रहा है। उन्होनें पेट्रोल व डीजल की कीमत तत्काल आम आदमी के हित मे कम किये जाने पर जोर दिया। वार्ता के दौरान श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश मे छुटटा जानवर किसानों की मेहनत से कमाई गयी फसल को नष्ट कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि सरकार किसानों की फसल बचाने के लिए ठोस कार्रवाई नही कर रही है, यही कारण है कि न तो मवेशी सुरक्षित है और न ही किसानों की फसल नष्ट होने से बचाई जा पा रही है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने छुटटा जानवरों को लेकर किसानों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार किसानों की फसल को सुरक्षा देने मे पूरी तरह असमर्थ साबित हो रही है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा सरकार पर तमाम सार्वजनिक संस्थानों को बेचे जाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि इसके कारण पिछले सैंतालिस सालों मे बेरोजगारी सर्वाधिक बढ़ गयी है। उन्होनें सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि वायदा दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का था किंतु जो रोजगार मिला भी था उनमे से लाखों के रोजगार छिन गये। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश मे कानून व्यवस्था को बद से बदतर ठहराते हुए कहा कि हत्या, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, फिरौती आदि की रोज बढ़ रही घटनाओं से प्रदेश कराह रहा है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अपराधियों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलन्द हैं। प्रमोद तिवारी के मुताबिक अपराधी प्रदेश मे मस्त हैं और जनता त्रस्त तथा सरकार पस्त हो चुकी है। कोरोना काल मे वैक्सीन की कमी तथा दवाओं की अनुपलब्धता, ऑक्सीजन की कमी व पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी सहित भाजपा सरकार की तमाम बदइंतजामियों के कारण कई हजार लोगों की असामयिक मौत हो गयी। श्री तिवारी ने दावा जताया कि सरकार के कुप्रबन्धन तथा अराजकता के कारण भाजपा यूपी मे सौ सीट भी नहीं जीत पायेगी। बकौल प्रमोद तिवारी आगामी दस मार्च को सूर्योदय तो भाजपा के शासनकाल मे होगा किंतु सायंकाल जब सूर्यास्त होगा तो इन असफलताओं के चलते भाजपा सरकार का साम्राज्य समाप्त होगा। प्रतापगढ़ मे विकास के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली मे लिये गये संकल्प को भी प्रमोद तिवारी ने यूपी मे कांग्रेस सरकार बनने पर प्राथमिकता पर पूरा करने का भरोसा दिलाया। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने पार्टी प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना, डा. नीरज त्रिपाठी, सुनीता सिंह पटेल, बीना रानी सहित जनपद प्रतापगढ़ से कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को जिले के समग्र विकास की मजबूती के लिए जनता से जीत दिलाने का भी आहवान किया। प्रेस वार्ता मे मौजूद कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र रामपुरखास की जनता के जनादेश पर सदैव मजबूत भरोसा रहा है। उन्होनें भी प्रदेश मे महिलाओं तथा बहन बेटियों के उत्पीड़न व अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे बेरोजगारों पर लाठी चार्ज आदि की घटनाओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हर कदम पर विफलता को लेकर सियासी प्रहार किये। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी, पं. श्यामकिशोर शुक्ल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Comments