कोरोना संक्रमण के बढती संख्या के मद्देनजर भरवारी कस्बे में कोखराज थाना प्रभारी ने किया पैदल मार्च

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी | 23 जुलाई 2020
कोरोना संक्रमण के बढती संख्या के मद्देनजर भरवारी कस्बे में कोखराज थाना प्रभारी ने किया पैदल मार्च
कौशाम्बी | रोज रोज कोरोना पांजिटिवो की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोखराज थाना एसो बलराम सिंह ने भरवारी कस्बे में किया पैदल मार्च और कस्बे वासियों से आपिल की सब लोग अपने घर में ही सुरक्षित रहे।
रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार कोखराज
Comments