प्रतापगढ़ ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर व्यक्त किया गहरा आक्रोश, -हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही व परिजनों को आर्थिक सहायता देने की किया मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 July, 2020 13:24
- 2278

प्रतापगढ़
22. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
उपजा प्रतापगढ़ ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर व्यक्त किया गहरा आक्रोश --हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही व परिजनों को आर्थिक सहायता देने की किया मांग
यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) प्रतापगढ़ ने गत दिनों गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए कातिलाना हमले के बाद, बीती रात इलाज के दौरान हुई मौत की घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया है औऱ सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की है । उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री संतोष भगवन ने कहा है कि प्रदेश भर में पत्रकार असुरक्षित हैं । पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कई बार विभिन्न पत्रकार संगठनों ने प्रदेश सरकार को चेताया । लेक़िन सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं हुई ।
जिसके चलते आए दिन यूपी में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं । अगर यूपी पुलिस समय रहते पत्रकार जोशी की शिकायत को संज्ञान में ले ली होती तो शायद आज जोशी जी जिन्दा होते । उपजा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाए जाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से पत्रकारों पर हमले व उन पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही हो रही है, उससे लोकतंत्र को ख़तरा हो गया है ।
सरकार को ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है । प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान करे । उपजा महामंत्री डॉ. अमित पाण्डेय ने गाजियाबाद के पत्रकार स्व. जोशी की हत्या पर दुःख जताते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने सरेराह पत्रकार पर हमला किया, जो बेहद शर्मनाक है । सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस क़दम उठाने की ज़रूरत है । सरकार पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहयोग देने के साथ ही, दोषियों पर कठोर कार्यवाही करे।
Comments