राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसंबर को
प्रतापगढ
20.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसम्बर को
जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने बताया है कि राजकीय आई0टी0आई0, जिला सेवायोजन कार्यालय व जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, प्रतापगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व समय पर अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, पहचान पत्र एवं फोटो के साथ प्रतिभाग कर सकते है।

Comments