ढाई दशक बाद कुंडा की जनता लिखने जा रही है नया इतिहास-- गुलशन यादव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 February, 2022 19:31
- 611

प्रतापगढ
16.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ढाई दशक बाद कुण्डा की जनता लिखने जा रही है नया इतिहास --गुलशन यादव
प्रतापगढ़ जनपद के बहुचर्चित विधान सभा क्षेत्र कुण्डा की जनता की भीड़ और समर्थन से गदगद दिखे कुंडा के सपा प्रत्याशी गुलशन यादव।प्रतापगढ़ 246 कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव को जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। गुलशन यादव ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो, जन सम्पर्क और नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता के बीच पंहुच रहे हैं,आज बिहार से रोड शो करते हुए गुलशन यादव ने छेउंगा में पंहुचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया ,गुलशन यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से कुंडा की जनता का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, उससे तय है कि 28 साल बाद कुंडा की जनता अपना नया इतिहास लिखने जा रही है। उन्होने कहा कि क्षेत्र का युवा इसे चुनाव नहीं बल्कि आजादी, वजूद और सपनों के संघर्ष के रूप में देख रहा है। यहाँ के लोग अब स्वतंत्र होना चाहता हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम सुन्दर शास्त्री ने समाजवादी नीतियों और घोषणाओं का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब निजाम बदलने का समय आ गया है। जनता योगी और मोदी के झूठ को पहचान गई है। अब पूरा प्रदेश अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कमर कस चुका है,सपा के बिहार ब्लॉक अध्यक्ष केशव यादव सहित पार्टी के तमाम नेताओं और पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम यादव, धीरज यादव ,सुरेश कुमार,चन्दकेश , प्रदीप सरोज, ऋषभ यादव समेत हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
Comments