विधान परिषद चुनाव में जनसत्ता दल की बड़ी जीत, अक्षय प्रताप सिंह ने फिर रचा इतिहास
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 April, 2022 21:47
- 523

प्रतापगढ
12.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधान परिषद चुनाव में जनसत्ता दल की बड़ी जीत, अक्षय प्रताप सिंह ने फिर रचा इतिहास
प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार निवर्तमान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल कर के इतिहास रच दिया। कुल पड़े 2794 मतों मे से 1752 मत पाकर 1107 मतों से विजयी घोषित हुए अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी। यह खबर जैसे ही कुण्डा मे उनके समर्थकों को मिली तो लोग खुशी से झूम उठे। एक दूसरे को बधाई और शुभकामना देने लगे। बताते चलें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया आज अपने लाव लश्कर के साथ सुबह से ही जिला मुख्यालय स्थित प्रताप सदन में बैठकर परिणाम के हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए थे।राजा भैया ने पहले ही जता दिया था विश्वास की पंचायत प्रतिनिधियों का आशीर्वाद है उनके साथ विधान परिषद चुनाव के बहुत पहले ही राजा भैया ने यह विश्वास जता दिया था कि प्रतापगढ़ का पंचायत प्रतिनिधि सदैव से उनके साथ रहा है। इस बार भी होने वाले एमएलसी के चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों का आशीर्वाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के साथ रहेगा। एक बार फिर मिली जीत ने राजा भैया के उस विश्वास को कसौटी पर खरा साबित कर दिया। जहां जनसत्ता के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी प्रतापगढ़ विधान परिषद का चुनाव एक बार फिर भारी मतों के अंतराल से जीत लिए हैं। कुंडा में इस बात की खबर जैसे उनके चाहने वालों को मिली लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए पार्टी की जीत पर खुशियां मनाई और मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
Comments