इंदिरा नहर के किनारे मनाने गए जन्मदिन दो युवक डूबे एक की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
इंदिरा नहर के किनारे मनाने गए जन्मदिन दो युवक डूबे एक की मौत
रिपोर्टर, मोहित कुमार गोसाईगंज
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज के पास बनी इंद्रा नहर में दो लड़के डूब गए। जिसमे एक को तो निकाल लिया गया है दूसरे की तलाश जारी है। जन्मदिन मनाने गए अंकुल अपने कुछ साथियों के साथ इंद्रा डैम पे जहाँ मस्ती के रंग में आकर अपना आपा खो बैठे मस्ती करते वक्त पैर फिसल गया जिसमें अंकुल और चिंटू नहर में जा गिरे। अंकुल को गोताखोरों ने निकाल लिया और हॉस्पिटल में भर्ती हैं पर अभी तक चिंटू का कोई पता नही लग पाया.
गोताखोर नहर में ढूढंने का पूरा प्रयास कर रहे हैं पर अभी तक कोई जानकारी नही मिल पा रही है. अंकुल का जन्मदिन था जो बच गया हॉस्पिटल में भर्ती है अभी होश नही आया, पिता का नाम प्रकाश है चिंटू अभी नही मिला है गोताखोर लगे हैं पिता का नाम रमेश दोनों लड़के सेखनापुर के रहने वाले हैं.
Comments