आईटीबीपी जवानो ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, एक हजार पौधे लगाये

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
आईटीबीपी जवानो ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, एक हजार पौधे लगाये
मोहनलालगंज , लखनऊ ।
मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव में स्थित जूनियर-हाईस्कूल सहित अन्य कई जगहो पर शनिवार को आईटीबीपी के जवानो ने सहायक सेनानी बलकार सिहं के नेतृत्व में एक हजार पौधो का रोपण कर लोगो को वृक्ष लगाने के लिये प्रेरित किया।
आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय,लखनऊ के सहायक सेनानी बलकार सिहं चौधरी ने बताया आईटीबीपी के डीआईजी राज किशोर शाह जी के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा,चार हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है,शनिवार को चलाये गये वृक्षारोपण अभियान में जैतीखेड़ा जूनियर हाईस्कूल,भसंडा में स्थित जेपी इंस्टिट्यूट सहित आईटीबीपी परिसर में एक हजार पौधे लगाये गये है।उन्होने कहा कि वृक्ष लगाने का संकल्प देश ही नहीं दुनिया हित में है। जब तक पर्यावरण संरक्षित नहीं रहेगी, तब तक श्रृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि श्रृष्टि में वृक्ष जीवन का अभिन्न अंग है।इस मौके पर आईटीबीपी के उप सेनानी पकंज कुमार,एसओ(प्रशासन)लक्ष्मी कान्त, सरोजनीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा
प्रधान प्रतिनिधी संजय कुमार सहित काफी सख्या में आईटीबीपी जवान मौजूद रहे।
Comments