ITBP के पांच जवान कोरोना वायरस से संक्रमित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 17 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
ITBP के पांच जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
18वीं बटालियन इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस बल (आइटीबीपी) पांच जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब तक यहां पर आठ जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
दरअसल बमरौली स्थित आइटीबीपी की एक कंपनी के 90 जवान लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी का शेड्यूल पूरा होने पर यह कंपनी 9 जून को प्रयागराज वापस आ गई। प्रयागराज पहुंचे सभी जवानों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। क्वारंटाइन हुए जवानों में से चार दिन पहले एक जवान में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो उनकी जांच कराई गई। जांच में वह कोरोना पॉजि़टिव पाए गए। उसके बाद कल दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
वहीं आज आई रिपोर्ट में भी पांच अन्य जवान भी इस महामारी से संक्रमित हो गए हैं। इन सभी जवानों को कोविड-19 अस्पताल कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Comments