इसरार हो सकते हैं विश्वनाथ गंज विधान सभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी

इसरार हो सकते हैं विश्वनाथ गंज विधान सभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी

प्रतापगढ़



29.01.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



 इसरार हो सकते हैं विश्वनाथगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के प्रत्याशी



प्रतापगढ़ जनपद की विश्वनाथ गंज विधान सभा में इस समय चुनावी तापमान काफी चढ़ गया है । इधर एआईएमआईएम से टिकट की आस लगाए कई दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है। कारण है इसरार अहमद एडवोकेट को विश्वनाथ गंज से टिकट दिये  जाने की चर्चा। कई दावेदारों की उम्मीदवारी का सपना बिखर कर हो रहा चकना चूर। पल पल बदलते समीकरण, पल पल बदलते चेहरे प्रत्याशियों की नींद हराम किए हुए हैं । वैसे तो जनपद प्रतापगढ़ एक मजबूत राजनीतिक गढ़ माना जाता रहा है। जिसमें रामपुरखास, कुंडा बाबागंज जैसे अभेद्य किले हैं। लेकिन हम बात कर रहे हैं अपना दल के खाते में रही सीट विश्वनाथ गंज की। जहां से बीएसपी ने अभी हाल ही में अपना कैंडिडेट बदला है। सपा  ने अभी अपना कैंडिडेट घोषित नहीं किया  है । बताया जा रहा है कि पूर्व प्रत्याशी संजय पाण्डेय और विधायक डा. आर के वर्मा में किसी एक को दिया जायेगा टिकट, घोषणा किसी भी समय हो सकती है। बीजेपी ने सीट अपना दल के खाते में दी हुई है। जहां से प्रज्ञा सिंह और डा अंजना सिंह सेंगर की दावेदारी चल रही है। ताजा  ख़बर एआईएमआईएम के कैंडिडेट को ले कर है । विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अब एआईएमआईएम पार्टी के जिम्मेदारों ने इसरार अहमद एडवोकेट पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें हरी झंडी दे दी है और उनको क्षेत्र में जुट जाने को कहा गया है । इसरार अहमद एडवोकेट मान्धाता ब्लॉक के  बेलखरी गांव से लगातार 15 वर्षों से प्रधान बने हुए हैं और क्षेत्र में रखते हैं मजबूत पकड़ ।इसरार अहमद एडवोकेट को माना जाता है एक कुशल रणनीतिकार और मजबूत पकड़ वाला गंभीर नेता। इसरार अहमद एडवोकेट राजधानी लखनऊ की कई राजनीतिक हस्तियों से काफी अच्छी पैठ रखते हैं । बहरहाल अभी अधिकृत सूची जारी नहीं हुई है। लेकिन सूत्र का दावा है कि इसरार अहमद एडवोकेट का टिकट कन्फर्म हो चुका है। जब से राजनीतिक गलियारों में इसरार अहमद एडवोकेट का नाम आया है।एआईएमआईएम से टिकट के कई दावेदारों की नींद उड़ गई है और उनमें बेचैनी साफ़ देखी जा सकती हैं। अगले 24 घंटों में अधिकृत सूची जारी होने की उम्मीद।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *