ईसाई मिशनरी का बड़ा खेल, प्रलोभन देकर दलितों को बना रहे हैं ईसाई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 October, 2020 21:34
- 550

प्रतापगढ
15.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ईसाई मिशनरी का बड़ा खेल, प्रलोभन देकर दलितों को बना रहे हैं इसाई
प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के एक गाँव में दलित परिवार धर्म परिवर्तन कर बन गया ईसाई। ईसाई मिशनरी का एक दल सक्रिय है जो ढूंढ ढूंढ कर बीमार व्यक्ति व भूत प्रेत से मुक्ति दिलाने का झांसा देकर कराते हैं धर्म परिवर्तन।दलित परिवार को प्रलोभन देकर ईसाई बनाया गया , आजकल विदेशी मिशनरी धर्म परिवर्तन करने के लिए भूत प्रेत से मुक्ति दिलाने के नाम पर दलित परिवार को इसाई बना दिया इसकी जानकारी जब गांव वालों को हुई आश्चर्यचकित रह गए।थाना कन्धई अंतर्गत ग्राम सहसपुर निवासी पिता-पुत्र हैं दलित समुदाय में आते हैं। इनको भूत प्रेत से मुक्ति दिलाने के बहाने ईसाई मिशनरी अपने जाल में फंसा कर इनको इनका धर्म परिवर्तन कराकर इसाई बना दिया। अब ये लोग सुबह शाम यीशु का नाम जपते हैं। पट्टी तहसील में इस तरह का खेल ईसाई मिशनरी के एजेंट द्वारा कराया जा रहा है इनके एजेंट सक्रिय हैं उनको धर्म परिवर्तन करने के एवज मे विदेशी मिशनरी द्वारा मोटी रकम मिलती है यह धन्धा जोरों पर चल रहा है प्रलोभन देकर गरीब लोगों को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है ।
Comments