पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने किया मार्मिक अपील

प्रतापगढ़
04. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने किया मार्मिक अपील
कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास विधान सभा का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके प्रमोद तिवारी ने रक्षा बंधन पर्व और सावन के अंतिम सोमवार पर बधाई देते हुए लोगों से मार्मिक अपील की है, कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अवश्य पहनें आपका जीवन महत्वपूर्ण है। कोरोना जिस तरह से पांव पसार रहा है, कितने पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, अयोध्या के पुजारी, गृहमंत्री समेत कई मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। एसजीपीजीआई जैसे हॉस्पिटल में इलाज के बावजूद उ प्र शासन की एक मंत्री को हम नही बचा पाए।
अतः कोरोना जैसी महामारी से सावधान रहिए। कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता एवं रामपुर खास की विधायक अराधना मिश्रा "मोना जी" का भरपूर प्रयास है कि जन जन तक मास्क पहुचें। हम रक्षाबंधन पर्व पर आपसे यही मांगते है अपनी व अपने परिवार की कोरोना से सुरक्षा कीजिए ।सावधान रहिए, सुरक्षित रहिए ।
Comments