सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी में डकैती डालने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी में डकैती डालने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

crime news, apradh samachar

Prakash Prabhaw

Noida

Report- Vikram Pandey

सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी में डकैती डालने वाले चार आरोपी गिरफ्तार 


पुलिस ने इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती डालने वाले चार आरोपियों को सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के नजदीक नाले के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से डकैती की रकम और सामान बरामद किया है।


पुलिस कि गिरफ्त में खडे आरिफ, मोसीन उर्फ मोनू, मोहम्मद फिरदोश और कफिल को थाना फेज-2 पुलिस ने प्रोटोनिक्स फॉच्यूर्नर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में डकैती के आरोप में सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। एडीशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेज 2 क्षेत्र स्थित सी-45, सेक्टर-81 में प्रोटोनिक्स फॉच्यूर्नर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी है।


20 अगस्त की रात पांच से ज्यादा बदमाश कंपनी की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। बदमाशों ने कंपनी के सुरक्षाकर्मी गणेश और राजकुमार बंधक बना लूट्पाट लिया था. बदमाशों ने कटर से कंपनी के ताले को काट दिया और यहां से करीब साढ़े पांच लाख रुपये सहित सोल्डर वायर, सोल्डर रॉड, कॉपर वायर, कॉपर केबल, बैटरियां, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, तिजोरी, कंप्यूटर सिस्टम लूटकर ले गए थे। इस सम्बन्ध में कंपनी के एच आर हेड सुमेस मलिक की ओर से एफ़आईआर दर्ज चोरी में दर्ज कराई गई थी. जबकि वहाँ मौजूद गॉर्ड का इसे ड्कैती बता रहे थे.   

 

एडीशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले तो चोरी की एफआईआर दर्ज की। जब मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो डकैती की धारा बढ़ाई गई। अब पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपये, तिजोरी, कंपनी के मंदिर की चार मूर्तियां और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। पुलिस फरार चल रहे चार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *