आखिर कब मिलेगा साधना शर्मा के परिजनों को इन्साफ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 March, 2021 21:27
- 609

प्रतापगढ
28.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आखिर कब मिलेगा साधना शर्मा के परिजनों को इन्साफ ?
प्रतापगढ जनपद के लालगंज थाना पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है पीड़ित परिवार की अवहेलना ?किशोरी के साथ हुई घटना के बाद आज तक न तो अभियोग पंजीकृत किया गया और न ही किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई?पिछले कई सालो से इस परिवार वालो के साथ खेला जा रहा है मौत का खेल।कक्षा चार में पढ़ने वाली साधना शर्मा उम्र 10 वर्ष की हत्या घटना दिनांक 22/3/2021 समय ओम 7:00 बजे साधना उम्र 10 वर्ष पुत्री छोटे लाल शर्मा निवासी काजीपुर समापुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुई तुरंत खोजबीन होने के पश्चात 3:00 घंटे के बाद घर से 100 मीटर दूरी पर स्थित पक्के कुए से उसकी लाश पुलिस की मौजूदगी में निकाली गई और रात में ही मृत साधना के भाई को कोतवाली ले जाकर पंचनामा करवा कर सुबह उसका शव पोस्टमार्टम हेतु प्रतापगढ़ भेज दिया गया आज तक पुलिस वालों ने न तो पंचनामा की कॉपी दिया न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिया।
Comments