विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मासूम की गई जान।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मासूम की गई जान।
करेंट की चपेट में आने से मासूम की मौत।
अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पलयें गांव में रविवार की सुबह विद्युत करेंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। बिजली विभाग की ओर मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता ने विभाग की लापरवाही पर लाइनमैन को कड़ी फटकार लगाई और पीड़ित परिवार आर्थिक सहायता भी प्रदान की रोहित उपाध्याय का दस वर्षीय बेटा राजेंद्र रविवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घर के पास खुले हुए बिजली के तार के स्पर्श से विद्युत करेंट का शिकार हो गया। बच्चे की मौत से पलयें और सोनारीकला में शोक का माहौल है। गांव के लोग बड़ी संख्या में सब स्टेशन घोरहा का घेराव किए हुए हैं।
Comments