जर्जर बाउण्डी वाल के अचानक गिरने से दबी मासूम बच्ची, हालत गंभीर

जर्जर बाउण्डी वाल के अचानक गिरने से दबी मासूम बच्ची, हालत गंभीर

(काल्पनिक फोटो) 

PPN NEWS

ग्रेटर नोएडा

Report- Vikram Pandey 

जर्जर बाउण्डी वाल के अचानक गिरने से दबी मासूम बच्ची, हालत गंभीर 


पार्क की दीवार जर्जर के रेनोवेशन और पेंट का काम किया जा रहा था. 

ग्रेटर नोएडा में पार्क में खेल रही एक बच्ची के ऊपर अचानक से बाउण्डी वाल गिर गई. जिसके नीचे वह दब गई, वहाँ मौजुद लोगों बच्ची को बाहर निकाला और उसकी गम्भीए अवस्था देखते हुए बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है जहां से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया.  जिस जगह ये हादसा हुआ वहाँ पार्क की दीवार जर्जर थी. उसका रेनोवेशन और पेंट का काम चल रहा था. बच्ची के परिजनों ने दादरी पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है. 

ये विचलित कर देने वाली तस्वीरे 5 वर्षीय कनक की है जो दादरी थाना क्षेत्र के म्यु-1 सेक्टर में बच्चो के साथ  पार्क में खेल रही थी. परिजनों का आरोप है, पार्क की दीवार पर रेनोवेशन और पेंट का कार्य हो रहा था. मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी पार्क में खेल रही कनक के ऊपर दीवार जा गिरी.

जिसके वह दब गई. वहां पर मौजूद मजदूरों ने बच्ची को बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर गए, जहां से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया. मासूम बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.बच्ची का फेफड़ा फट चुका है और हालात काफी गंभीर है. परिजनों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

कनक के चाचा जीत सिंह ने बताया, पार्क की दीवार बिल्कुल जर्जर है. उसी दीवार की लीपा-पोती प्राधिकरण के द्वारा कराई जा रही थी. अचानक दीवार गिर गई और बच्ची उसी में दब गई. वहां कार्य कर रहे मजदूरों ने ही बच्ची को निकाला. फिलहाल बच्ची की हालत काफी नाजुक है.

बच्ची के परिजनों ने दादरी पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. फिलहाल दादरी थाना पुलिस ने इस मामले में परिजनों से बात करके बच्ची को एडमिट करने की बात कही है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात भी कही है. जबकि प्राधिकरण के जीएम अशोक कुमार अरोड़ा ने बताया, बच्ची पेड़ सी गिरी है. कोई भी दीवार नहीं गिरी है. उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया, कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए एक नाले के लेंटर के नीचे दबने से 2 मासूमों की मौत हो गई थी.
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *