बर्फानी इन्फराटेक प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ किया जा रहा है अत्याचार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 February, 2021 16:39
- 474

प्रतापगढ
28.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बर्फानी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों के ऊपर किया जा रहा है अत्याचार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की कंपनी बर्फानी इन्फ्राटेक विभव नगर की कंपनी है ।फतेहपुर में काम चल रहा है वहीं पर अनुज तिवारी कार्यरत थे। अनुज तिवारी लाक डाउन में बर्फानी इंफ्राटेक के साथ जुड़े रहे। और आज अचानक उन्हें निकाल दिया गया ।विना कारण बातये काम से निकाल दिया गया बर्फानी इंफ्राटेक ने अनुज तिवारी के साथ नाइंसाफी किया गया जो कि 3 वर्षों से जॉब कर रहे थे। एक एक अचानक उन्हें हटा दिया गया। बिना किसी वजह से निकाला गया और ना सैलरी दी गई ।5 महीने की सैलरी रोकी गई है छुट्टी लेकर घर आने पर उन्हें मना कर दिया ।और कहा साइट पर मत आओ ।हमारी माताजी की तबीयत खराब थी। इस वजह से घर आना पड़ा उसके बाद सोमवार को जब मैंने मैसेज किया डियूटी पर आने के लिए तब उनका एक सुपरवाइजर बोलता है। कि तुम मत आओ भाई साहब कंपनी के डायरेक्टर ने कहलवाया दूसरों के द्वारा अमित दुबे बात नहीं कर रहे हैं ना फोन रिसीव कर रहे हैं। अगर हमारे साथ नाइंसाफी हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे।
Comments