जल जनित बीमारियों से बचाव की दी गई जानकारी, एक सप्ताह तक मरीज कराए निशुल्क इलाज

जल जनित बीमारियों से बचाव की दी गई जानकारी, एक सप्ताह तक मरीज कराए निशुल्क इलाज

PRAKASH PRABHAW NEWS 

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



जल जनित बीमारियों से बचाव की दी गई जानकारी, एक सप्ताह तक मरीज कराए निशुल्क इलाज



चिकित्सक व स्टाफ मरीजों के प्रति दिखाये सिम्पैथी

रायबरेली-ब्लाक हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के निकट सभी आधुनिक सुविधाओ से लैस प्रबल अस्पताल का भव्य शुभारम्भ उप सूचना निदेशक प्रमोद कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार ने कहा कि अस्पताल सभी मरीजों पर ध्यान दे। साथ ही गरीबों को सस्ता से सस्ता इलाज देकर स्वास्थ्य लाभ पहुॅचाये। मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए चिकित्सक व स्टाफ चाहे वे सिकी भी पैथी से जुड़े हो परन्तु मरीजों के प्रति सिम्पैथी दिखाये।  इससे मरीजो के मरीजों का चिकित्सक व अस्पताल के प्रति विश्वास बढ़ता है।


उप निदेशक सूचना ने अस्पताल में उपस्थित जनों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं आदि की जानकारी दी इस संदर्भ में उन्हानेे लाभ परक कल्याणकारी योजनाआंे की पुस्तकें भी वितरित की और कहा कि आम जन प्रदेश सरकार की योजनाओं को जाने व उसका लाभ भी उठाये। अस्पताल के प्रबंधन डा0 अजीत प्रताप ने अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले दि नही 45 मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया है। एक सप्ताह तक मरीजों को निशुल्क इलाज किया जायेगा।


इसके बाद आपातकालीन सेवा 24 घण्टे भर्ती इलाज का कार्य भी आज से ही शुरू हो गया है। हड्डी व कमर दर्द, बुखार, आँख, पेट दर्द, आदि सामान्य बीमारियों के मरीजों ने अपना निःशुल्क इलाज कराया। डा0 अरूणेन्द्र ने डायरिया व जल जनित बीमारी एवं उससे बचाव के जानकारी भी दी।


इस अवसर पर डा0 अशोक कुमार सरोज, धर्मेन्द्र कुमार गौतम, बिंदादीन, पीएस बाजपेयी, सुनील कुमार त्रिपाठी, एडवोकेट, अतुल श्रीवास्तव, डा0 रिचा सिंह, डा0 आरती, श्रीराम, आरव डा0 मनीष, डा0 सिद्धार्थ सिंह, डा0 शिखा सिंह, इंद्रेश सिंह, गौरव सिंह, बीनू श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्यजन भी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *