बदमाशों ने वकील के साथ की लूट

crime news, apradh samachar
इंदिरा नहर पर वकील के साथ हुई लूट
संवाददाता सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचली खेड़ा निवासी वकील विवेक पटेल पुत्र तेज नारायण के साथ हुई लूट।
अज्ञात बदमाशों ने सिर पर डंडा मारकर घायल किया और ₹15000 नगद मोबाइल बैंक से संबंधित कागजात लैपटॉप लूट लिया ।
पीड़ित वकील लखनऊ कलेक्ट्रेट में वकालत करता है और रोजमर्रा की तरह रात 8:30 बजे केवली मोड के पास उसी रास्ते से आ रहा था।
अचली खेड़ा बैराज के पास बदमाशों ने रोककर सिर पर डंडा मारकर लूट लिया ।
पीड़ित ने नगराम पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की
थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित का इलाज करा कर जांच शुरू कर दी है जल्द ही लुटेरों को तलाशा जाएगा।
Comments