विपक्षी दलों ने कानपुर में किया I.N.D.I.A. का आगाज

विपक्षी दलों ने कानपुर में किया I.N.D.I.A. का आगाज

PPN NEWS

सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट

विपक्षी दलों ने कानपुर में किया I.N.D.I.A. का आगाज।


दिनांक 30.07.2023 को संयुक्त विपक्षी मोर्चा की बैठक सिविल लाइन स्थित एक रेस्टोरेंट में कांग्रेस, सपा, रालोद, आप, सीपीएम, सीपीआई,  राजद, माले, एन.सी.पी. तथा वामदलों सहित सभी विपक्षी दलों के विधायक गण अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री तथा प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिसमें संयुक्त विपक्षी मोर्चा का नाम बदलकर जो देश के राष्ट्रीय पैमाने पर इंडिया *(INDIA)* पार्टी का गठन हुआ है।

उसी को कानपुर की शाखा का नाम रखा गया है।

इंडिया ने कानपुर में संगठन बनाकर आगे आंदोलन का आगाज किया।

सभी वक्ताओं ने संगठित होकर लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का निर्णय लिया।

  मणिपुर में हुए नरसंहार के विरोध में 5 अगस्त 2023 को विराट धरना अंबेडकर प्रतिमा माल रोड में करने का निर्णय हुआ।


वक्ताओं ने यह भी कहा लड़ाई सड़कों पर लड़ना होगा।

भाजपा नफरत की आग बड़ी तेजी से बढ़ाने का कार्य कर रही है उन्हें देश नहीं सरकार का ज्यादा "मोह" है। 

लड़ाई लंबी चलेगी सविधान को खतरा है।

देश में अघोषित इमरजेंसी है देश में दूसरी आजादी की लड़ाई लड़नी होगी।


कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम के संयोजक सुरेश गुप्ता ने किया।

बैठक में सर्व श्री विधायक अमिताभ बाजपेई एवं विधायक मोहम्मद हसन रूमी, मदन मोहन शुक्ला, नौशाद आलम मंसूरी, हर प्रकाश अग्निहोत्री, अमित पांडे, बंटी सेंगर, मदन भाटिया, अकील सानू, मोहम्मद उस्मान, प्रदीप यादव, श्याम देव सिंह, का. मो. वसी, बनवारी लाल, मुशीर सिद्दीकी, उमाकांत, असित कुमार सिंह, विजय कुमार, डॉ अभिनव सिंह, शाकिर अली उस्मानी, राजेंद्र जायसवाल, लाला ठाकुर मो.नसीम, नरेश अग्रवाल, गौरव दीक्षित, सोनेलाल, आकाश यादव, लालजी यादव आदि मौजूद रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *