साढ़ ,भीतरगांव और बिरहर क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस का कार्यक्रम

Prakash Prabhaw News
कानपुर नगर
रिपोर्ट - अमित अकेला
घाटमपुर तहसील
साढ़ ,भीतरगांव और बिरहर क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस का कार्यक्रम
साढ़ क्षेत्र में थाना साढ़ में थानाध्यक्ष पी एन बाजपेयी द्वारा थाने में झंडारोहण किया गयाव सभी सिपाहियों ने झंडा को सलामी दी ।
इस अवसर पर सोशल डिस्टेंडिंग का पूर्ण रूप से पालन किया गया तथा चौकी भीतरगांव ने चौकी इंचार्ज राजेश बाजपेयी व बिरहर में चौकी प्रभारी द्वारा झंडारोहण किया गया।
परिषदीय विद्यालयों में भी झंडारोहण किया गया। साढ़ क्षेत्र के प्रशाद बालिका विद्यालय,पथिक इंटर कालेज, साढ़,सी पी सी के इंटर कालेज कुदौली, अमौर स्थित शुकदेव सिंह इंटर कालेज, जगवन्त सिंह पब्लिक स्कूल,लार्ड शिवा राइजिंग स्टार एकेडमी, गोपालपुर स्थित मिथिलेश सिंह शिवमंगल विदयालय, अमृताश्रम इंटर कालेज, कुढ़नी स्थित बी एम ए इंटर कालेज, बेनीसिंघ ज्वालाप्रसाद इंटर कालेज,मथुरापुर स्थित एम के जूनियर हाई स्कूल,बारी गांव स्थित श्री नारायण सिंह डिग्री कालेज,आजाद डिग्री कालेज,सी एल इंटर कालेज ,किसान बालिका इंटर कालेज, भेलसा श्थित प जगन्नाथ गिरजा शंकर इंटर कालेज में भी शोसल शोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए झंडा रोहन किया गया।इस मौके पर साढ़ थानाध्यक्ष द्वारा लोगो को मास्क का वितरण किया गया।
Comments