टॉप टेन सूची में शामिल और घूम रहे कोतवाली में
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 5 October, 2020 21:03
- 2928

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
टॉप टेन सूची में शामिल और घूम रहे कोतवाली में
रायबरेली-जिले के कप्तान ने अपराधियों के विरुद्ध मुहिम छेड़ रखी है। हिस्ट्रीशीटर हो चाहे गुंडा सभी की धरपकड़ जारी है। भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।लेकिन लालगंज कोतवाली जिले का शायद अकेला थाना होगा जहां गुंडा एक्ट से लेकर कई मुकदमों में वांछित अपराधी खुलेआम कोतवाली के अंदर चक्कर लगाया करते हैं। यहां अपराधियों का बोलबाला है। कोतवाली में तैनात कुछ खाकी वाले इन अपराधियों के साथ गपशप भी करते हैं कुछ नेता तो अपने को सत्ताधारी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बताने लगे हैं केसरिया गमछा डाल कर कोतवाली के अंदर शान के साथ उनकी गाड़ियां प्रवेश करती खाकी वर्दी धारियों के साथ गपशप कर बड़े आराम से यह अपराधी वापस चले जाते हैं जबकि इन अपराधियों के ऊपर न केवल कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं बल्कि इनमें से कुछ तो लालगंज की टॉप टेन सूची में भी शामिल है।
Comments