ताज सीमेंट एजेंसी व टाइल्स सेनेटरी मार्बल का कुँवर युवराज मृगांकेश्वर ने किया उद्घाटन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता महमूद अहमद
ताज सीमेंट एजेंसी व टाइल्स सेनेटरी मार्बल का कुँवर युवराज मृगांकेश्वर ने किया उद्घाटन।
तिलोई,अमेठी- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गरीबों के मसीहा के नाम से माने जाने वाले भिलाई कला निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अशरफ द्वारा ताज प्रतिष्ठान खोला गया। ताज प्रतिष्ठान के मुख्य अतिथि विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह के पुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह व ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस प्रतिष्ठान के खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी नजदीकी मार्बल टाइल्स वह सीमेंट एजेंसी न होने के चलते लोगों को काफी दूर तक का सफर तय करना पड़ता था मोहनगंज में ताज सीमेंट एजेंसी व सेनेटी मार्वल की दुकान का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक के पुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह के हाथों हुआ इस मौके पर बैजनाथ मिश्रा जितेंद्र मिश्रा इरशाद अहमद डब्बू शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे वहीं ताज सीमेंट एजेंसी व सेनेटी मार्वल की दुकान के उद्घाटन से क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल।
Comments