ज्वैलर्स लूट काण्ड के तीन घायल बदमाश सहित 50-50 हजार रुपये के इनामिया पांच अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 February, 2021 20:10
- 548

प्रतापगढ
06.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ज्वैलर्स लूटकाण्ड के तीन घायल बदमाश सहित 50-50 हजार रू0 के इनामिया पांच अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर, थाना कोहड़ौर पुलिस व स्वाट टीम को पुलिस मुठभेड़ में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चर्चित ज्वैलर्स लूट काण्ड के 05 अभियुक्तों (तीन घायल अभियुक्त सहित) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहे, 02 मोटर साइकिल व लूट के लगभग 500 ग्राम सोने के जेवरात (कीमत लगभग 25 लाख रू0) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। घायल अभियुक्तों का विवरण-
01़. अभिषेक सरोज पुत्र नेपाल सरोज नि0 कस्बा कोहड़ौर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ।
02. शोहेल हैदर पुत्र फारुख अहमद नि0 वासूपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।03. हलीम पुत्र मो0 कुद्दूस नि0 कूरेडीह भगवत गंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01.इरशाद उर्फ गुडडू पुत्र मो0 इशरार नि0 सिथईपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ।02.संजय सोनी पुत्र स्व0 दीन दयाल सोनी नि0 मदुरा रानीगंज थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़। दिनांक 07.01.2021 को सुबह लगभग 09ः25 बजे थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के श्याम बिहारी गली में सर्राफा व्यवसायी सुरेश कुमार सोनी पुत्र दूधनाथ सोनी नि0 श्याम बिहारी गली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ की सर्राफा दुकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर लगभग 90 लाख रू0 की ज्वैलरी व नगदी लूट की गई थी। इस सम्बन्ध में वादी सुरेश कुमार सोनी उपरोक्त की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 21/2021 धारा 395, 397, 120बी, 412, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग से सम्बन्धित 08 अभियुक्तों ( फरमान, शुभम जायसवाल, फहीम, यूसुफ, पुनीत सोनी, सुल्तान फारूखी, नसीम व रूकसाना बानो)को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें गठित कर लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश/चेकिंग कराई जा रही थी। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा रात्रि में 11ः00 से 01ः00 बजे तक चेकिंग लगाई गई थी। उसी चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोका जा रहा था, पूरे जनपद की पुलिस रोड़ पर थी। इसी क्रम में थाना कोहड़ौर पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के चण्डीधाम तिराहे पर चेकिंग के लिये 02 बाइक पर सवार 05 व्यक्तियों को रोका गया तो रूकने की जगह वे भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उनके द्वारा फायरिंग की जाने लगी। इस पर पुलिस टीम द्वारा दी गई सूचना पर आगे थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम गोड़े के पास स्वाट टीम व कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को घेराबन्दी कर रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त अभियुक्तों द्वारा यहां भी पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसमें दो बदमाशों द्वारा आत्मसमर्पण कर दिया गया, जबकि तीन बदमाशों ने फायरिंग जारी रखी। इस पर पुलिस टीम द्वारा न्यूनतम बल के सिद्वान्त का पालन करते हुये आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिसमें तीन अपराधी अभिषेक सरोज, शोहेल हैदर व हलीम को गोली लगी जिन्हे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों की जामा तलाशी ली गई जिसमें 03 अदद तमन्चा, 10 कारतूस, भारी मात्रा में सोने के जेवरात, नगदी व मौके से 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ भेजा गया। उक्त सनसनीखेज घटना में शामिल रहे शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद जेवरात के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 07.01.2021 को हम लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर श्याम बिहारी गली के सुरेश कुमार सोनी के सर्राफा की दुकान में लूट की थी, हमारे पास से बरामद जेवरात उसी लूट से सम्बन्धित जेवरात हैं। यह लूट करने के लिये हम लोगों ने कई दिनों तक श्याम बिहारी गली में रैकी की थी। इसके बाद दिनांक 06.01.2021 को खान चौराहा, महेवा (जनपद कौशाम्बी) में शुभम जायसवाल के किराये के मकान पर हम सभी लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अगले दिन श्याम बिहारी गली के सुरेश कुमार सोनी के सर्राफा की दुकान में लूट करने की योजना बनाई गई थी, जिसमें संजय सोनी द्वारा उक्त दुकान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये भारी मात्रा में माल मिलने की सम्भावना जताई गई थी व उक्त सुरेश सोनी की दुकान भी दिखाई गई थी तथा दुकान में चाभी व जेवरात रखने के स्थान के बारे में भी बताया था। योजना में बताई गई अपनी-अपनी भूमिका के अनुसार दिनांक 07.01.2021 की सुबह हम लोगों ने लूट की घटना कारित की थी। पूर्व मे ंहम लोगों द्वारा उक्त जेवरात बेचने का प्रयास किया गया था परन्तु हमसे आईडी मांगी जा रही थी तथा तरह-तरह के प्रश्न पूछे जा रहे थे व पुलिस का भी चैतरफा दबाव चल रहा था। माल पर एस0के0 (शिवकुमार) ज्वैलर्स का मार्का लगा था इसलिये माल बिक नही पा रहा था। जनपद में आकर अज्ञात स्थान पर छिपे रहे। संजय सोनी से मिलकर माल गलाकर बेंचने के लिये जा रहे थे। एक और ज्वैलर्स का भी माल खरीदने के लिये संजय सोनी ने बुलाया था। आज हम लोग उक्त आभूषणों को एक व्यक्ति (सोनार) को बेंचने वाले थे जिसे हम लोग चेहरे से पहचानते हैं। हम लोगों को पैसों की आवश्यकता थी इसलिये कुछ आभूषण हम पहले ही बेंच चुके थे जिसमें हमे कुल 35 हजार रू0 मिले थे जिसे आप लोगों द्वारा आज बरामद कर लिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तगण अभिषेक सरोज, शोहेल हैदर तथा इरशाद उर्फ गुड्डू द्वारा दिनांक 05.01.2021 की देर रात्रि थानाक्षेत्र कोहड़ौर में स्थित मकूनपुर पेट्रोल पम्प पर सेल्स मैन को असलहा दिखाकर लगभग 30 हजार रू0 लूट लेने की बात स्वीकार किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोहड़ौर पर दिनांक 06.01.2021 को मु0अ0सं0 02/21 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।थानाक्षेत्र कोतवाली नगर क्षेत्र के सुरेश सोनी के दुकान पर हुई लूट की घटना से सम्बन्धित 08 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं, एक अभियुक्त रूस्तम जनपद प्रयागराज के एक अन्य मामले में मा0 न्यायालय में आत्मसर्मपण कर वर्तमान समय में नैनी जेल में निरूद्ध है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।उल्लेखनीय थानाक्षेत्र कोतवाली नगर की उक्त घटना में गिरफ्तार अभिषेक सरोज, अंकुर सरोज उर्फ हब्बू गैंग लीडर (आई0आर0 01) के गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा पूर्व में उक्त हब्बू पासी एवं सद्दाम के साथ जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त शोहेल हैदर, अंकुर सरोज उर्फ हब्बू गैंग लीडर (आई0आर0 01) के गैंग के सक्रिय सदस्य सद्दाम पुत्र शारूख का भाई है।उक्त गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से थाना कोहड़ौर व पट्टी क्षेत्र में हुई लूट की घटना में इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में भी पूछताछ की जा रही है। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा रूपया 50 हजार तथा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा रूपया 25 हजार का पुरस्कार दिया गया है।
Comments