हत्या के अभियोग में वांछित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़,
11.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के अभियोग में वांछित, इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना अंतू के थानाध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 110/2019 धारा 307, 302, 120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित, इनामिया अभियुक्त ज्ञान बहादुर यादव उर्फ पप्पू यादव पुत्र राम शिरोमणि यादव निवासी सराय खण्डेराय थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के सराय खण्डेराय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-ज्ञान बहादुर यादव उर्फ पप्पू यादव पुत्र राम शिरोमणि यादव निवासी सराय खण्डेराय थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम- थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय, आरक्षी पुष्पेन्द्र यादव, आरक्षी सौरभ यादव, आरक्षी बृज मोहन चौधरी, आरक्षी शिव शंकर यादव, आरक्षी मो0 आजाद व आरक्षी अक्षय चौधरी थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।

Comments