हत्याकांड में आरोपित के पिता ने सीएम को पत्र भेजकर किया निष्पक्ष जांच की मांग।

हत्याकांड में आरोपित के पिता ने सीएम को पत्र भेजकर किया निष्पक्ष जांच की मांग।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान


 हत्याकांड में आरोपित के पिता ने सीएम को पत्र भेजकर किया निष्पक्ष जांच की मांग।


अमेठी - संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे भुलई गांव में बीती 28 जनवरी की रात 40 वर्षीय ब्रजेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमे पुलिस मे 4 आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित व आरोपितों के घर व प्रतिष्ठान पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस की टुकड़ी भी तैनात कर दी है।

नामजद तहरीर के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी कि इसी बीच आरोपित के पिता धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, एडीजी लखनऊ जोन, आईजी अयोध्या, एसपी अमेठी व थाना प्रभारी संग्रामपुर को रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराए जाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। धर्मपाल सिंह ने पत्र मे लिखा है कि हमारे घर व प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी लगा है, उससे घर के सभी सदस्यों की गतिविधियों का सत्यापन किया जा सकता है। उन्होंने आगे लिखा है कि मृतक ब्रजेश की चाची ने एक वर्ष पहले अपनी जमीन हमे बेची थी जिसका पूरा भुगतान कर बैनामा लिखा गया था। 2015 में पंचायत चुनाव के पहले परिवार को फंसानके के लिए गांव निवासी पंकज सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह ने स्वयं अपने पैर मे गोली मारकर हमारे भतीजे इंद्र प्रकाश सिंह के नाम मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस की जांच में स्वयं गोली मारने की बात सामने आई थी। इस बार भी पंचायत चुनाव के पहले ब्रजेश सिंह की हत्या कर दी गई और आरोप हमारे पुत्रों व भतीजों के ऊपर लगाकर हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर फंसाया जा रहा है।


उन्होंने पत्र भेजकर अधिकारियों से मांग की है कि हत्याकांड की निष्पक्ष जांच मृतक व उनके साथियों की मोबाइल काल डिटेल निकलवाकर करवाई जाए तो घटना का पर्दाफाश हो जाएगा। दोषियों पर कार्यवाही हो और निर्दोष को न्याय मिल सकेगा। इस संबंध में धर्मपाल सिंह ने एक वीडियो वायरल कर अधिकारियों से मामले का निष्पक्ष खुलासा करने की मांग की है।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *