शिकायत के बावजूद न्याय न मिलने पर पीडित परिजन हुये लामबंद,ग्राम प्रधान मुर्दाबाद के लगाये नारे।

शिकायत के बावजूद न्याय न मिलने पर पीडित परिजन हुये लामबंद,ग्राम प्रधान मुर्दाबाद के लगाये नारे।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।


शिकायत के बावजूद न्याय न मिलने पर पीडित परिजन हुये लामबंद,ग्राम प्रधान मुर्दाबाद के लगाये नारे।


प्रधान की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणो ने एकत्र होकर जमकर ग्राम प्रधान मुर्दा बाद के लगाये नारे।


-अमेठी के तिलोई विकास खण्ड के आगौना गाव मे ग्रामीणो ने लामबंद होकर प्रधान के कार्यशैशी पर जमकर उठाये सवाल  यही नही ग्राम प्रधान रवि तिवारी मुर्दाबाद के नारो से ग्रामीणो ने जमकर नवाजा। कही तक देखा जाये तो ये पीडित परिवार हर सरकारी सुविधा से वचित रह गये है। पात्र होने के बावजूद भी प्रधान के मनमानी से नही मिल रहा इन गरीबो को हक ..

-बताते चले की अमेठी जनपद के बहुचर्चित तहसील तिलोई के अंतर्गत ग्राम सभा आगौना मे लगभग 45/50वर्षो से एक ही परिवार मे प्रधानी चलती चली आ रही है।  अगर देखा जाये तो तहसील तिलोई मे ग्राम सभा आगौना की हालत सबसे जर्जर है।  बिना काम के पूरा भुगतान करा कर सरकारी धनिराशि डकारने मे सर्बप्रथम माना जाता है। आगौना ग्राम सभा,अधिकांश ग्रामीणो का आरोप है। चाहे नलकूप हो या नाली, हो या रोड  हो या स्कूल हो या पंचायत  भवन हो यही नही चाहे गरीबो का आवास शौचालय हो। यू कह लिजिये की हर सरकारी सुविधा बस प्रधान विभागीय अधिकारियों की चौखट तक सिमट रह गयी है। नही मिल सका गरीबो का हक जब ग्रामीणो का गुस्सा फूटा तो सैकडो गरीब भूमिहीन झोपडी वालो ने एकजुट होकर सूबे के मुखिया मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से लेकर सांसद अमेठी स्मृति ईरानी आला अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दी। लेकिन प्रधान के आगे नही चल सका  किसी का,परिणाम शून्य निकला न्याय न मिलता देख ग्रामीणो  ने ग्राम प्रधान के आवास के चन्द कदम की दूरी पर जमकर प्रधान मुर्दाबाद के नारे लगाकर निकली अपनी भडास, देखना ये है की योगी सरकार के बेलगाम दबग अधिकारी दबंग प्रधान पर कार्यवाही करते हुये अबैध तरीके  से निकाला गया सरकारी धन की वसूली करके के गरीबो को न्याय दिलाते है। या नही दबंग प्रधान की मनमानी क्या रहेगी इसी तरह बरकरार।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *