सपा सरकार बनेगी तो नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा,,सपा नेता आशुतोष

PPN NEWS
लखनऊ।
सपा सरकार बनेगी तो नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा,,सपा नेता आशुतोष
रिपोर्ट,शेर खाऩ
लखनऊ मोहनलालगंज विधानसभा मे सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज़ के समर्थन मे सपा नेता आशुतोष यादव (आंशू) ने डोर टु डोर समेसी , मोती का पुरवा ,कनेरी ,सलेमपुर अचाका ,कांटा ,करौंदी, मीरकनगर ,आदि गांवों मे जन संपर्क किया और साइकिल निशान पर बटन दबाने की अपील की साथ ही राजेश कुमार वर्मा मोती का पुरवा (कनेरी) मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा को फोन पर सपा जिला अध्यक्ष से बात करा कर सपा मे ज्वाइनिंग कराई
वही आशुतोष यादव ने बताया की सपा सरकार बनेगी तो नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। किसानों, नौजवानों और व्यापारियों को सुविधा दी जाएगी। किसानों की समस्याओं को हल किया जाएगा और गांव गांव घूम रहे योगी बाबा के सांड़ों से मुक्ति दिलाने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।
इस मौके पर इस मौके पर आशुतोष यादव ,सूरज़ यादव,सुजीत प्रधान आदि मौजूद रहें
Comments