मेधावी छात्राओ को दस-दस हजार रूपये की छात्रवृत्ति व प्रमाण पत्र बांटे

मेधावी छात्राओ को दस-दस हजार रूपये की छात्रवृत्ति व प्रमाण पत्र बांटे

PPN NEWS

मोहनलालगंज, 

मेधावी छात्राओ को दस-दस हजार रूपये की छात्रवृत्ति व प्रमाण पत्र बांटे


(मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कालेज‌ में क्यूब हाइवेज की एसपीवी कम्पनी,लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिडेट द्वारा 20 मेधावी छात्राओ को छात्रवृत्ति व प्रमाणपत्र बांटे)


Report, शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज।क्यूब हाइवेज की एसपीवी कम्पनी,लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को मोहनलालगंज कस्बे के नवजीवन इंटर कालेज में मेधावी छात्राओ को प्रोत्साहित करने के लिये छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने 

 विशिष्ठ अतिथि शिवाशीष साहू,हेड क्यूब हाइवेज(सोशल इनिशिएटिव्स एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।जिसके बाद मुख्य अतिथि ने लखनऊ व रायबरेली के विभिन्न कालेजो की 20मेधावी छात्राओ को दस-दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के ड्राफ्टो व प्रमाणपत्रो का वितरण किया।मुख्य अतिथि डा०शुभी सिहं  

कहा कि बेटियां हर मामले में लड़कों से आगे हैं। पढ़ाई के मामले में भी उन्होंने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।उन्होने मेधावी छात्राओ से कहा जीवन में कोशिश हमेशा आगे बढने की करनी चाहिए यह आपके जीवन की सफलता की पहली सीढी है इसलिर अभी से लक्ष्य निर्धारित करते हुये उसी के हिसाब से कड़ी मेहनत करें।विशिष्ट अतिथि शिवाशीष साहू ने कहा संस्था मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के अलावा उनका मार्गदर्शन करने का काम भी करती है।संस्था का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर अनिरूद्व सिहं ने मोहनलालगंज व बछरावां सीएचसियों को जरूरी मेडिकल उपकरण (बेड,गद्दा,आर ओ मशीन,कुर्सी,बेंच,डिलीवरी टेबल,बीपी मशीन,फेस मास्क,सैनिटाइजर,हैडं ग्लव्स आदि देकर सहयोग प्रदान किया।परियोजना प्रमुख अनिरूद्व सिहं ने सभी अतिथियों को पौधे भेटकर स्वागत किया। नवजीवन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया।मंच सचांलन शिक्षक डी एस त्रिवेदी ने किया।इस मौके पर निगोहा सीओ सैय्यद नईमूल हसन,तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं,प्रबंधक अनिल दीक्षित एनएचएआई(टेक)मैनेजर उत्कर्ष शुक्ला,सीएचसी अधीक्षिका डा०ज्योति काम्बले, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे, नवेन्दु दीक्षित,टीम‌ लीडर एके मिश्रा,शिक्षक हरि गोविंद मिश्रा,अजय शुक्ला सहित शिक्षक व छात्राये मौजूद रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *