सड़क हादसे में दो एमबीबीएस छात्रों की हुई मौत , दो गंभीर घायल

PPN NEWS
रिपोर्टर अली अब्बास
सड़क हादसे में दो एमबीबीएस छात्रों की हुई मौत , दो गंभीर घायल
बरेली। थाना फतेहगंज पश्चमी क्षेत्र में बुधवार मध्यरात्रि दौरान हुए भीषण हादसे में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के दो छात्रों की मृत्यु हो गई ।और दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ मृत छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना की जानकारी होते ही मीरगंज से एसडीएम देश दीपक सिंह व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात्रि एक चार पहिया वाहन बरेली की तरफ से मीरगंज की तरफ जा रही थी , कार अत्यधिक स्पीड होने व चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण डिवाइडर को क्रॉस कर दूसरी तरफ जाकर खंभे में फंस गई। उसमें बैठे चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।इनमें से दो की मृत्यु हो गई है दो व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें राजश्री मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।
घटना उनासी मोड के समीप की सिंह ढाबे के समीप की है। तीनों लोग राजश्री में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र हैं जो पार्टी करने बरेली गए थे और पार्टी कर वापस आ रहे थे कि यह घटना घटित हुई। दीपक भाटी व राहुल श्रीवास्तव दोनो की मृत्यु हो गई।गंम्भीर रूप से घायल कृष्णा यादव और आयूष पोरवाल हैं जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
Comments