मदरसा बाबुल उलूम सिराजिया मे करोना को ख्याल में रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी।

मदरसा बाबुल उलूम सिराजिया मे करोना को ख्याल में रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

संवाददाता सरवर अली


मदरसा बाबुल उलूम सिराजिया मे करोना को ख्याल में रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी। 


अमेठी जनपद के तहसील तिलोई क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पूरे महा में 12 रबी उल अव्वल को मदरसा बाबुल उलूम  सिराजिया‌‌ मे करोना महामारी के चलते हर साल की तरह इस साल जुलूस नहीं निकाला गया नमाजे ईशा के बाद करोना महामारी को ख्याल में रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मिलाद का प्रोग्राम रखा गया इस प्रोग्राम का आगाज कुरान शरीफ की तिलावत से कारी सफीर अहमद जियापुर ने अपनी बेहतरीन लहजे से की इस प्रोग्राम को मनाने का मकसद आप सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम की बातों को हर आमजन मानस तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि दुनिया में अमान कायम रहे ।

 इस प्रोग्राम में हजरत कारी अकबर अहमद साहब  सत्थिन शरीफ लतीफे ने अपने बेहतरीन लहजे में नाते रसूल सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम सुनाया इस प्रोग्राम मे खास मेहमान हजरत अल्लामा मौलाना फखरुद्दीन साहब किबला सत्थिन‌‌ शरीफ  लतीफी ने  अपनी तकरीर में बताया 12 रबी उल अव्वल को सुबह सादिक के वक्त हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम दुनिया में तशरीफ लाए मोहम्मद स,अ,व‌ साहब ने ऐसे समय में जन्म लिया जब अरब के हालात बेहद खराब थे बच्चियों को जिंदा दफन कर दिया जाता था विधवाओं से बुरा सलूक होता था और छोटी-छोटी बातों पर तलवारे खींची जाती थी खून की नदियां बह जाती थी अरब कबीलों में बटा था इंसानियत शर्मसार हो रही थी चारों तरफ जुल्म ही जुल्म हो रहा था ऐसे समय में इंसानों की रहनुमाई के लिए मक्का शहर में हजरत मोहम्मद स,अ, व साहब का जन्म हुआ तो इन्होंने मोहब्बत से सारे जुर्म और बुराइयों को खत्म किया और सारी दुनिया में इस्लाम को फैलाया। मौलाना फखरुद्दीन साहब ने प्रोग्राम के बाद हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर सलाम पढाया और अपने देश के लिए सलामती की दुआ की गई और कोरोना जैसी बीमारी खत्म होने की दुआ की गयी इस प्रोग्राम को कारी सफीर अहमद कमेटी पूरे महा ने मिलकर किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *